सोनीपत: मुख्यमंत्री के समक्ष कौशल निगम के कर्मचारियों की बहाली की मांग होगी
-शुगर मिल के कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में जिला पार्षद संजय से मिले
सोनीपत, 8 जून (हि.स.)। शुगर मिल में कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे 40 से अधिक कर्मचारियों को हटाने के विरोध में हटाए गए कर्मचारियों ने शनिवार को जिला पार्षद संजय बड़वासनिया से मुलाकात की। संजय बड़वासनिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को हटाकर उनके परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली गई है।
उन्होंने कहा कि कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई वर्षों से कच्चे कर्मचारी स्थायी नौकरी की आस में थे, लेकिन सरकार उन्हें स्थायी करने के बजाय नई-नई योजनाएं बनाकर उनका शोषण कर रही है। संजय बड़वासनिया ने घोषणा की कि 10 तारीख को मुख्यमंत्री के आगमन पर कौशल निगम से हटाए गए कर्मचारियों को फिर से बहाल करने और कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी सभी सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान हैं। इस मौके पर अमित, कर्मवीर, धर्मेंद्र, खुशीराम, सहदेव, राकेश, दिनेश, प्रदीप, बिन्नी भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।