जींद : सोनीपत, हिसार व सिरसा लोकसभा प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईवीएम में बंद

जींद : सोनीपत, हिसार व सिरसा लोकसभा प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईवीएम में बंद
WhatsApp Channel Join Now
जींद : सोनीपत, हिसार व सिरसा लोकसभा प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईवीएम में बंद


जींद, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिलेभर की पांचों विधानसभाओं में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। जींद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सोनीपत, सिरसा, हिसार लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। जिला में कुल 1033 बूथ बनाए गए थे और इन बूथों में 131 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया था, जिन पर विशेष चौकसी रखी गई।

2200 पुलिसकर्मी, 900 हरियाणा तथा पंजाब के होमगार्ड जवान मुस्तैदी से तैनात रहे तो 500 सीएपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। 66 पेट्रोलिंग पर्टियां लगातार मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग करती रही। सभी बूथों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें, इसके लिए पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। मतदान केंद्रों के आसपास हर गतिविधि पर पुलिस के साथ-साथ खूफिया विंगों की भी नजर रही। एसपी सुमित कुमार द्वारा व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए थे। मतदान के दौरान कोई वारदात न हो और मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी सुमित कुमार लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story