झज्जर : राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में किया रोड शो
- दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणवी पगड़ी पहनकर किया स्वागत
- राहुल गांधी ने चखा बहादुरगढ़ के मशहूर पकाैड़ों का स्वाद
- कार्यक्रम में बहुत कम रही लोगों की भीड़
झज्जर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया। रोड शो में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और बहादुरगढ़ से पार्टी उम्मीदवार राजेंद्र जून भी राहुल गांधी के साथ रहे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को हेलीकॉप्टर से बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां राजकीय महाविद्यालय के मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा जहां से वह कर द्वारा शहर के पकड़ा चौक पहुंचे यहां कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके लिए छोटा मंच बनाया गया था लेकिन राहुल गांधी मंच पर नहीं चढ़े। मंच संचालक और अन्य कांग्रेस नेताओं ने हाथ जोड़कर उनसे मंच पर चढ़ने के लिए बार-बार आग्रह किया, लेकिन राहुल मंच पर नहीं चढ़े।
कार में रहते ही सांसद दीपेंद्र ने उनको पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यहाँ राहुल ने बहादुरगढ़ के मशहूर पकोड़ों का स्वाद चखा। करीब 100 मीटर तक चलते-चलते ही उन्होंने कार्यकर्ताओ से हाथ मिलाया और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंदन स्वीकार किया। वह भाषण दिये बिना ही रोड शो में निकल पड़े। बहादुरगढ़ शहर में रेलवे रोड, ड्रेन रोड व नाहरा नाहरी रोड होते हुए रोड शो सोनीपत जिला के खरखोदा की ओर निकल गया। रास्ते में राहुल के काफले की गति लडरावन गांव में मंद हुई। यहाँ वह कुछ मिनट के लिए गाड़ी से नीचे उतरे और समर्थकों से हाथ मिलाया। बहादुरगढ़ के पकोड़ा चौक से रोड शो आरंभ होने से पूर्व मंच पर दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे योगानंद शास्त्री, कांग्रेस नेता सतपाल राठी व नीना राठी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।बहादुरगढ़ में राहुल गाँधी के कार्यक्रम में भीड़ अपेक्षाकृत कम रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।