फतेहाबाद-रतिया रोड पर डटे किसान, कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते बुधवार को रही शांति
फतेहाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों के आंदोलन का अभी फतेहाबाद जिले में खास असर नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को फतेहाबाद-रतिया रोड पर गांव अयाल्की में डेरा डाले बैठे किसानों द्वारा बुधवार को यहां से दिल्ली कूच करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही प्रशासन ने रतिया रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। फतेहाबाद और रतिया के बीच अयाल्की के पास रंगोई पुल पर पुलिस प्रशासन ने 6-7 लेयर की बैरिकेडिंग कर किसानों को यहां रोका हुआ है।
रंगोई के पास पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ के जवान डटे हुए हैं। सडक़ पर गहरी खाई खोद दी गई है वहीं पुल के बीचों-बीच रोड रोलर खड़ा कर दिया गया है ताकि किसान पुल को पार कर फतेहाबाद न जा पाए। बुधवार दोपहर तक जिले में स्थिति शांतिपूर्ण थी। अयाल्की में डटे किसान भी अभी गांव में ही डेरा डाले हुए हैं। किसानों ने बैरिकेडिंग के पीछे ही सडक़ पर दरी, खाट बिछाकर कर एक तरह से पक्का मोर्चा लगा दिया है। दोपहर को यहां पर लंगर भी लगने शुरू हो गए हैं। किसान यहां संख्या बल जुटाने के लिए इंतजार की स्थिति में आ गए हैं। किसान नेता जरनैल सिंह मलवाला आदि का कहना है कि वे सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए शांतिपूर्ण दिल्ली कूच करना चाहते हैं लेकिन सरकार उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यहार कर रही है। रंगोई की इस तरफ खड़ी पुलिस फोर्स व सीआरपीएफ के जवान अलर्ट मोड में नजर आए। वहीं रंगोई के दूसरी तरफ बैठे किसान माइक पर हंसी ठिठोली करते रहे। कुल मिलाकर फतेहाबाद में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
रतिया में निजी कंपनी का फाइबर नेट भी ठप्प
सुरक्षा की दृष्टि से फतेहाबाद जिले में बुधवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रही, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऑनलाइन पेमेंट न होने से दुकानदार भी परेशान हैं। मंगलवार को प्रशासन द्वारा रंगोई पुल पर सडक़ खोद दी गई थी। सडक़ के साथ-साथ जमीन में दबी निजी कंपनी के फाइबर नेट की तारें भी उखड़ गई, जिसकारण रतिया में मोबाइल नेट के साथ-साथ निजी कंपनी के उपभोक्ताओं का फाइबर नेट कनेक्शन भी बंद हो गया, जिस कारण लोग काफी परेशान रहे। पंजाब के किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा 15 फरवरी को बैठक बुलाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।