फतेहाबाद: इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसकर जमकर की तोडफ़ोड़, वर्कर को पीटा

फतेहाबाद: इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसकर जमकर की तोडफ़ोड़, वर्कर को पीटा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसकर जमकर की तोडफ़ोड़, वर्कर को पीटा


फतेहाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कुछ बदमाशों द्वारा जाखल में जिंदल रोड स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और दुकान पर काम करने वाले वर्कर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल वर्कर को उपचार के लिए जाखल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी। इस बारे जाखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जाखल पुलिस को दी शिकायत में राजेन्द्र कुमार निवासी जाखल मंडी ने कहा है कि उसकी जिंदल रोड पर गोयल इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। मंगलवार शाम को किसी काम से वह दुकान से बाहर गया हुआ था। दुकान पर उसका वर्कर दीपा निवासी जाखल बैठा था। उसने बताया कि इसी दौरान गांव चांदपुरा निवासी गुरध्यान सिंह अपने दो साथियों के साथ बुलेरो गाड़ी में सवार होकर आया। तीनों जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस गए और दीपा के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की और सामान को बाहर बैंक दिया। आस-पड़ोस के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो उक्त युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। मारपीट व तोडफ़ोड़ की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकार्ड हो गई है। बाद में घायल कर्मचारी दीपा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जाखल थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। वारदात के कुछ समय बाद ही जाखल पुलिस ने तीनों आरोपियों को बस अड्डा तलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से वारदात मे प्रयोग बोलेरो गाड़ी व डंडे बरामद किए है। पकड़े गए तीनों आरोपी गांव चांदपुरा के रहने वाले हैं, जिनके नाम गुरध्यान, बलविन्द्र व सोकी खान बताए है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग गाड़ी व डंडे को बरामद कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story