पहलवान सुमित मलिक ने जीता भारत केसरी का खिताब

पहलवान सुमित मलिक ने जीता भारत केसरी का खिताब
WhatsApp Channel Join Now
पहलवान सुमित मलिक ने जीता भारत केसरी का खिताब


पहलवान सुमित मलिक ने जीता भारत केसरी का खिताब


-दंगल में विभिन्न भार वर्ग के 350 पहलवानो ने लिया भाग

झज्जर, 21 मार्च (हि.स.)। गांव छारा में गुरुवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पांच खिताबों के लिए 350 पहलवानों ने अपना दमख़म दिखाया। 85 किलोग्राम भार वर्ग में भारत केसरी का खिताब छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के पहलवान सुमित मलिक ने जीता।

इस इनामी दंगल में हर टाइटल में 16वें स्थान तक पहलवानों को इनाम दिया गया। बाल पहलवानों की अनेक छोटी इनामी कुश्तियां भी हुई। दंगल में ग्राम पंचायत द्वारा पहलवानों को 6 लाख 80 हज़ार रुपये के नकद इनाम बांटे गए। आयोजन समिति के संयोजक आर्य वीरेंद्र पहलवान ने बताया कि 55 किलोग्राम बाल भारत केसरी टाइटल में गांव छारा के पहलवान गौरव दलाल ने प्रथम स्थान और पीर अखाड़ा सिलाना के सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान जीता। 65 किलोग्राम भारत गौरव टाइटल में प्रथम स्थान उदित अश्वनी अखाड़ा ख़रख़ोदा ने और द्वितीय स्थान रवि डराणा ने पाया।

दंगल के 75 किलोग्राम भारत अभिमन्यु टाइटल में प्रथम स्थान सागर दलाल वीरेंद्र अखाड़ा छारा ने और द्वितीय स्थान अभिमन्यु छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली ने जीता। आर्य वीरेंद्र ने बताया कि 85 किलोग्राम वर्ग के भारत कुमार टाइटल में पहले स्थान पर वीरेंद्र अखाड़ा छारा का पहलवान पुष्पेन्द्र दलाल और दूसरे स्थान पर इसी अखाड़े का शेखर दलाल रहा। सबसे बड़ी कुश्ती 85 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग की रहीं। इस भार वर्ग के भारत केसरी टाइटल में प्रथम पुरस्कार सुमित मलिक छत्तरसाल स्टेडियम दिल्ली ने और द्वितीय पुरस्कार विक्की शहीद भगत सिंह अकादमी मीरपुर जींद ने जीता।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story