झज्जर: दिल्ली से बीकानेर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के ब्रेक शू जाम, पहियों में लगी आग

झज्जर: दिल्ली से बीकानेर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के ब्रेक शू जाम, पहियों में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दिल्ली से बीकानेर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के ब्रेक शू जाम, पहियों में लगी आग


-आग लगने के बाद यात्रियों में रहा अफरा तफरी का माहौल

-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात 10:30 बजे चली थी ट्रेन, 11:30 बजे आसौदा के पास ट्रेन के पहियों में लगी आग

झज्जर, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के सराय रोहिल्ला से चलकर बीकानेर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के पहिए में शुक्रवार की देर रात आसौदा रेलवे स्टेशन के नजदीक ब्रेक शू जाम होने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते घटना का पता लग गया और आग पर काबू पा लिया गया। करीब 45 मिनट तक ट्रेन आसौदा स्टेशन के पास खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन यहां से रवाना हुई और रोहतक स्टेशन पर बारीकी से जांच की गई। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अफरा तफरी का माहौल रहा।

दरअसल, ट्रेन नंबर 12455 शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए चली थी। बहादुरगढ़ से निकली तो आसौदा रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के ब्रेक शू जाम हो गए और रेल के पहियों में आग लग गई। समय रहते आग को सुरक्षाकर्मियों ने देखा और रेलवे स्टाफ को सूचित कर दिया। ट्रेन को आसौदा के पास रोक दिया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब आधा घंटे में आग बुझा दी गई और फिर ट्रेन को रोहतक की तरफ रवाना किया गया।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के कोच नंबर एस-3 में तैनात जीआरपी के सिपाही सुभाष चंद व पवन कुमार ने गाड़ी के पहिए से धुआं निकलते देखा। उन्होंने मुख्य सिपाही पूनम चंद को सूचित किया। पूनमचंद से मोबाइल फोन पर सूचना पाकर गाड़ी के गार्ड दिनेश कुमार ने आसौदा के पास गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन यंत्रों की सहायता से आग बुझाई गई। तभी यात्रियों ने राहत महसूस की। इसके बाद ट्रेन रोहतक पहुंची और वहां गहन जांच के बाद आगे प्रस्थान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story