जींद: 2019 में हुआ था 71.8 प्रतिशत मतदान, इस बार 61.7 प्रतिशत

जींद: 2019 में हुआ था 71.8 प्रतिशत मतदान, इस बार 61.7 प्रतिशत
WhatsApp Channel Join Now
जींद: 2019 में हुआ था 71.8 प्रतिशत मतदान, इस बार 61.7 प्रतिशत


जींद: 2019 में हुआ था 71.8 प्रतिशत मतदान, इस बार 61.7 प्रतिशत


जींद, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2019 में जींद की जनता ने सोनीपत, सिरसा व हिसार के प्रत्याशियों के लिए जमकर मतदान किया था। मतदान का यह प्रतिशत 71.8 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इस बार 2024 में लोगों में मतदान को लेकर उत्साह कुछ कम देखने को मिला। सुबह सात बजे से शाम छह बजे की बात की जाए तो मात्र 61.7 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी।

सुबह सात बजे से दस बजे तक 17.5 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद सुबह 11 बजे तक 27 प्रतिशत वोटिंग, दोपहर 12 बजे तक 30.4 प्रतिशत, दोपहर एक बजकर 24 मिनट तक 41.3 प्रतिशत, दोपहर बाद दो बजकर 13 मिनट तक 43.7 प्रतिशत, शाम पांच बजे तक वोटिंग : 56.8 प्रतिशत, शाम सवा छह बजे तक वोटिंग : 61.7 प्रतिशत वोटिंग ही हो पाई थी। शाम सवा सात बजे तक वोटिंग 63.8 प्रतिशत हुई और मतदान प्रक्रिया जारी रही।

शाम सवा सात बजे तक यह थी स्थिति

विस क्षेत्र कुल मतदाता मत पोल हुए प्रतिशत

जींद 200418 125948 62.8

जुलाना 183025 124484 68.0

नरवाना 222309 144009 64.8

सफीदों 193532 129304 66.8

उचाना 216998 136747 63.0

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story