फतेहाबाद: प्रधान-उपप्रधान की लड़ाई में फिर बिखरा नप का सदन, बैठक में जमकर हुई तू तड़ाक

फतेहाबाद: प्रधान-उपप्रधान की लड़ाई में फिर बिखरा नप का सदन, बैठक में जमकर हुई तू तड़ाक
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: प्रधान-उपप्रधान की लड़ाई में फिर बिखरा नप का सदन, बैठक में जमकर हुई तू तड़ाक


एक घंटे तक बहस के बाद बैठक का बहिष्कार कर चले गए प्रधान, उपप्रधान पर बैठक को हाइजैक करने का आरोप

फतेहाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पिछले 10 महीनों से ठप्प पड़े शहर के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई नगरपरिषद हाऊस की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। प्रधान और उपप्रधान के बीच चल रही खींचतान इस बैठक में खुलकर सामने आ गई। बैठक में प्रधान और उपप्रधान के बीच जमकर तू-तड़ाई हुई।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली गलौच करने और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाए। उपप्रधान के साथ नोंक-झोंक के चलते प्रधान राजेन्द्र खिची बीच में बैठक छोडक़र चले गए। इससे एक बार फिर शहर में विकास के काम फिर से अटक गए हैं। इस बैठक के आरंभ होते ही मीडिया को सदन में नहीं घुसने दिया गया। बाहर पुलिस को भी तैनात किया गया था। बैठक में पार्षद प्रतिनिधियों को भी नहीं जाने दिया गया।

बता दें कि शहर के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को 10 महीने बाद नगरपरिषद हाऊस की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में शहर में विकास के मुद्दों को लेकर पार्षदों द्वारा एजेंडे लेकर आए गए थे। बैठक दोपहर 3 बजे आरंभ हुई और बैठक के आरंभ होते ही विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्षदों ने प्रधान राजेन्द्र खिची को घेरना आरंभ कर दिया। यहां तक की प्रधान राजेंद्र खिची व उपप्रधान सविता टुटेेजा के बीच भी तीखी बहस हुई। पार्षद राजू तूड़ेवाला ने तो यहां तक कह दिया कि प्रधान को हटा दिया जाएगा।

नगरपरिषद प्रधान ने इस मामले को लेकर पार्षदों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही। प्रधान राजेन्द्र खिची ने कहा कि सदन को चलाने में कुछ पार्षद अड़ंगा डाल रहे हैं और शहर में विकास कार्य नहीं करवाना चाहते। बैठक से बाहर निकली महिला पार्षदों ने भी नगरपरिषद उपप्रधान पर दादागिरी करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उपप्रधान द्वारा उन्हें बैठक में बोलने तक नहीं दिया जा रहा। प्रधान को शहर की जनता ने चुना है न कि पार्षदों ने। कुछ पार्षद उन्हें हटाने की धमकी दे रहे हैं। नगर परिषद की उपप्रधान सविता टुटेजा भी आज प्रधान के खिलाफ काफी तैश में नजर आई। उनका आरोप था कि बीच सदन प्रधान ने उनसे अपशब्द कहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story