हिसार : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अवंतिका वर्मा का नाम दर्ज

हिसार : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अवंतिका वर्मा का नाम दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अवंतिका वर्मा का नाम दर्ज


हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। उम्र महज छह साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दांतों तले अंगुली दबा लें। निकटवर्ती गांव आर्यनगर निवासी अवंतिका वर्मा ने मात्र 44 सेकंड और 63 मिलीसेकंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ बाउंड्री मैप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अपना नाम दर्ज करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

अवंतिका वर्मा की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और चहुँओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अवंतिका के पिता प्रदीप कुमार राजस्थान के भिवाड़ी में एक नामी कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी माता नीलम वर्मा हाऊस वाइफ हैं। अवंतिका वर्मा के दादा शंकर लाल वर्मा ने अपनी पौत्री को प्रोत्साहित किया और उसका पेप माइंड एकेडमी में दाखिला करवाया तथा अवंतिका वर्मा ने किताबों का अध्ययन करके यह कीर्तिमान स्थापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story