फतेहाबाद: फ्रिज में धमाका होने से मचा हडकंप, बाल-बाल बचा युवक
फतेहाबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में रखे फ्रिज में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाका सुनकर आस-पड़ोस से काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गया। धमाके के साथ ही फ्रिज ने आग पकड़ ली। फ्रिज के पास ही सोये एक युवक के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली, लेकिन समय रहते उठ जाने से वह बाल-बाल बच गया। बाद में बिजली की सप्लाई काटकर आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
मकान मालिक भाटिया नगर निवासी कृष्णा ने बताया कि सोमवार की रात को परिवार सो गया था। एक कमरे में उसका बेटा साहिल सोया हुआ था। उसी कमरे में ही फ्रिज रखा था। कृष्णा ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे के बाद अचानक फ्रिज में जोरदार धमाका हो गया। धमाका सुनकर लड़का उठा तो देखा कि फ्रिज में आग लग चुकी थी और चारों ओर धुंआ ही धुंआ था। देखते ही देखते साहिल के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली, लेकिन उसने तुरंत आग बुझाकर खुद को बचाया। शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन भी मौके पर पहुंचे और घर की बिजली सप्लाई को बंद कर पानी से आग को बुझाया गया। आग लगने से फ्रिज व उसके पास रखा अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।