जजपा व इनेलो भाजपा की बी टीम, इन्हें वोट देने का नहीं कोई फायदा : जयप्रकाश

जजपा व इनेलो भाजपा की बी टीम, इन्हें वोट देने का नहीं कोई फायदा : जयप्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
जजपा व इनेलो भाजपा की बी टीम, इन्हें वोट देने का नहीं कोई फायदा : जयप्रकाश


कांग्रेस उम्मीदवार ने अनेक गांवों का दौरा करके मांगे वोट

हिसार, 11 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश जजपा व इनेलो को भाजपा की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को वोट देने का मतलब भी भाजपा को ही वोट देना है। ऐसे में ग्रामीण सावधान रहें और भाजपा को सत्ता से बाहर करने में अपना सहयोग दें।जयप्रकाश शनिवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान बरवाला हलके के गांवों का दौरा कर रहे थे।

उन्होंने सातरोड खास, सातरोड़ खुर्द, डाबड़ा, मीरकां, लाडवा, सातरोड़ कलां, माइयड़ व भगाना गांवों में जनसभाएं की। जयप्रकाश ने कहा कि डाबड़ा गांव से उनका बहुत पुराना संबंध है। उन्होंने कहा कि मैं थारा और थाम मेरे हो। उन्होंने गांववासियो से आह्वान किया कि 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कर मेरे हाथ मजबूत करने का काम करें।

पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमेन राजेंद्र सिंह सूरा, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमेन कर्ण सिंह रानौलिया, गांव के सरपंच सूर्यदीप, विनय वत्स, तेजवीर पूनिया, जग्गी बरवाला, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा व ईश्वर मोर सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story