यमुनानगर:इंडिया गठबंधन का प्रदेश में कोई वजूद नहीं:नवीन जिंदल

यमुनानगर:इंडिया गठबंधन का प्रदेश में कोई वजूद नहीं:नवीन जिंदल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर:इंडिया गठबंधन का प्रदेश में कोई वजूद नहीं:नवीन जिंदल


यमुनानगर:इंडिया गठबंधन का प्रदेश में कोई वजूद नहीं:नवीन जिंदल


यमुनानगर, 9 जून (हि.स.)। कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन आज एक दूसरे पर भीतरघात का आरोप लगा रहे है। जनता इन पर कैसे विश्वास करेगी। नव निर्वाचित सांसद नवीन जिंदल रविवार को रादौर में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

नवीन जिंदल ने कहा कि वे पहले की तरह ही जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नही था। उस पार्टी को 80 प्रतिशत वोट केवल कांग्रेस के नाम पर मिले है। उन्होंने कहा कि 25 मई को चुनाव खत्म होने के साथ ही आम आदमी पार्टी पंजाब में जाकर कांग्रेस के खिलाफ ही वोट मांगती नजर आई।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई विजन नही है। देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीसरी बार विश्वास जताया है और एनडीए की टीम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूती से देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि वें हमेशा जनता के बीच में वैसे ही मिलेंगे जैसा कि वह पहले रहते थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story