जींद : पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने बोलेे...भाजपा, कांग्रेस के कल्चर में फर्क
जींद, 1 जुलाई (हि.स.)। उचाना हलके मे जनसंपर्क अभियान के तहत लोधर, मांडी गांव में सोमवार को पहुंचे पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक वो 22 गांवों के दौरे कर चुके है। भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा, कांग्रेस के कल्चर में फर्क बताते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस में कल्चर में बहुत फर्क है। सबसे बड़ा फर्क ये है कि बीजेपी में बोलने की अभिव्यक्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि कहने को पार्टी के अंदर बात कर सकते हो लेकिन वहां भी आम तौर पर जब कोई मीटिंग होती है तो उसमें पहले से ही तय स्क्रिप्ट होती है। वहां फैसले भी ऐसा लगता है कि पहले से ले रखे होते है सिर्फ उनका अनुमोदन करवाने के लिए मीटिंग या चर्चा करवाई जाती है। कांग्रेस इस हिसाब से बहुत अलग है। कांग्रेस में तो जो भीतरी लोकतंत्र है वो बहुत है। आपकी जो बात उसको खुलकर बोल सकते है। एक चीज जरूर कहूंगा कांग्रेस को अपने संगठन का विस्तार नहीं उसको बनाने के ऊपर प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस का विस्तार तो बहुत बड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।