जींद : जुलाना कालेज में प्रोफेसर द्वारा छात्रा को प्रपोज करने का मामला गर्माया
जींद, 30 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के राजकीय कॉलेज में छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा प्रपोज करने का मामला सामने आया है। राजकीय कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने छात्रा को प्रपोज किया है। छात्रा ने इसकी शिकायत महिला सेल में दी तो महिला सेल इंचार्ज छात्रा को प्राचार्य के पास लेकर पहुंची तो प्राचार्य ने दोनों को बुला कर मामले को शांत करवा दिया। सोमवार को छात्रा का पिता कॉलेज पहुंचा और पूछा कि शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई। प्राचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि छात्रा के पिता ने उनके कॉलेज का माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया है और उनके साथ दुर्व्यहार किया है।
मंगलवार को किसान छात्र एकता संगठन के छात्र कालेज में पहुंचे तो भीड़ को देख कर कालेज प्रशासन के पैर फूल गए। किसान छात्र एकता संगठन के दबाव के कारण प्राचार्य ने पुलिस को दी शिकायत को वापस लेना पड़ा। किसान छात्र एकता संगठन ने राज्यपाल के नाम प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ की गई घटना निंदनीय है।
राजकीय महाविद्यालय जुलाना के प्राचार्य डा. यशपाल ने बताया कि प्रोफेसर द्वारा किसी भी छात्रा को प्रपोज करने का कोई मामला नही है। कालेज में पूर्ण रूप से शांति का माहौल बना हुआ है। दोनों पक्षों को महिला सेल के सामने बुलाया गया था दोंनों को संतुष्ट कर दिया गया है। जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि प्राचार्य द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शिकायत को बाद में वापस ले लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।