हिसार: टोल दरों में पांच प्रतिशत व दूध में दो रुपए लीटर की बढ़ोतरी करना गलत: बजरंग गर्ग
टोल प्लाजा दरों में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी करने से जनता में भारी नाराजगी
हिसार, 3 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार ने फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोलों की दरों में पांच प्रतिशत वृद्धि व दूध में दो रुपए लीटर वृद्धि कर दी है। ऐसा करके भाजपा सरकार ने दर्शा दिया है कि वह किसी की हितैषी नहीं है। वे सोमवार को टोल दरों में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि टोल के किराए में बार-बार वृद्धि करने से यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और ट्रांसपोर्ट महंगी होने से हर जरूरत का सामान भी महंगा होगा। देश भर में लगभग 855 टोल प्लाजा लगे हुए हैं। केंद्र सरकार के नियमनुसार एक से दूसरा टोल प्लाजा 60 किलोमीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है मगर अग्रोहा व माईयड़ के बीच टोल प्लाजा की केवल 34 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में अग्रोहा में जो टोल प्लाजा लगाया गया है वह सरासर गलत है। अग्रोहा टोल प्लाजा हटाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कई बार बयान आ चुके हैं मगर कई साल बीत जाने के बाद भी अग्रोहा टोल प्लाजा अभी तक नहीं हटा है। ऐसे देश भर में अनेक नाजायज टोल प्लाजा लगे हुए हैं जिनकी दूरी 60 किलोमीटर से कम है। सरकार को तुरंत प्रभाव से 60 किलोमीटर की दूरी के अंदर जो टोल प्लाजा लगे हुए हैं उसे तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए और टोल की दरों में जो बढ़ोतरी की है वह तुरंत प्रभाव से वापिस लेनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अमूल व वेरका दूध में दो रुपए प्रति लीटर वृद्धि कर दी है। इससे पहले भी सात फरवरी को दूध के रेटों में वृद्धि की गई थी। उन्होंने कहा कि देश में जब से भाजपा सरकार आई है तब से अब तक दूध, दही, आटा, दालें, चावल, सरसों तेल, रसोई गैस आदि सामान की कीमतें पहले से लगभग 100 से 250 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।