प्रधानमंत्री मोदी की रैली के प्रति जनता में भारी उत्साह : कुलदीप बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के प्रति जनता में भारी उत्साह : कुलदीप बिश्नोई


रैली संयोजक एवं अन्य नेताओं ने किया रैली स्थल का दौरा

हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। भाजपा समन्वय समिति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिसार रैली के संयोजक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। रैली के प्रति जनता में भारी उत्साह है। कुलदीप बिश्नोई मंगलवार को बाईपास पर हवाई अड्डे के पास रैली स्थल का जायजा ले रहे थे। उनके साथ पूर्व सांसद संजय भाटिया और पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित भारी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा संकल्प-पत्र में आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण, प्रति शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करना शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के तहत 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story