हिसार: भाजपा की तानाशाही व कुशासन से राहत दिलाने में केवल कांग्रेस ही सक्षम: बिश्नोई
दिवंगत नेता पर पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी से जनता में भारी रोष
प्रदेश के जागरूक मतदाता देंगे भाजपा के कुशासन का उचित जवाब
हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने भाजपा की तानाशाही व कुशासन से जनता को राहत दिलाने में कांग्रेस को सक्षम बताया है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश के जागरूक मतदाता भाजपा के कुशासन का उचित जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के देश व प्रदेश के दस वर्षों के शासनकाल में सत्ताधारियों व सरकार से संरक्षण प्राप्त अफसरों की निरकुंशता बढ़ी है।
मनदीप बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि भाजपा शासन में जनता की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का जनसरोकार से कोई वास्ता नजर नहीं आता, दोनों नेता जनता के प्रति अपनी जवाबदेही की बजाए केवल दूसरे नेताओं पर कटाक्ष करते रहते है। एडवोकेट बिश्नोई ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस प्रकार एक जनसभा में दिवंगत नेता पर अनर्गल टिप्पणी की थी, उसे लेकर भी जनता में बड़ा भारी रोष है और आने वाले समय मे मत के माध्यम से जनता इनके बड़बोले व घमंडी रवैये का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में आज कांग्रेस मजबूती के साथ भाजपा सरकार से जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है और जिस प्रकार से आये दिन दूसरी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे आमजन में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही जनता को भाजपा के कुशासन से निजात मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।