गुरुग्राम के बस अड्डे की कायापलट की जगी उम्मीद
-हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को जल्द भेजा जाएगा बस अड्डे के जीर्णोद्धार का प्लान
-गुरुग्राम बस अड्डे पर बसों व यात्रियों की आवाजाही के लिए बनाई जाएंगी अलग लेन
-वेटिंग एरिया व ऑटो जोन को भी प्लान में किया जाएगा शामिल
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला के नागरिकों सहित गुरुग्राम बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसी उद्देश्य के साथ डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को गुरुग्राम बस अड्डे का दौरा किया। उन्होंने वहां पुराने भवन को तोडऩे की कार्य प्रगति का जायजा लिया। बस अड्डे के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी के निरीक्षण दौरे में जीएम प्रदीप अहलावत व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह मौजूद रहे।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार नजर आएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही गुरुग्राम बस अड्डे के जीर्णोद्धार का ड्राफ्ट बनाकर मंजूरी के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के पास भेजा जाएगा। जिसमें बसों के आने जाने के लिए अलग लेन का निर्माण, बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के सुगम आवगमन व बैठने के लिए वेटिंग एरिया सहित शौचालय व पीने के लिए वाटर कूलर समेत सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही बस अड्डे पर निजी वाहनों व ऑटो से आने वाले यात्रियों के लिए भी अलग से ऑटो जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है। ऐसे में यहां बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक हैं।
डीसी के निरीक्षण दौरे में जीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि गुरुग्राम बस अड्डा व वर्कशॉप साढ़े 14 एकड़ में बना है। गुरुग्राम परिवहन के पास कुल 216 बसें है। वहीं हरियाणा के अन्य जिलों सहित अन्य राज्यों की 100 से अधिक बसों का गुरुग्राम बस अड्डे पर रोजाना आवागमन होता है। उन्होंने बताया कि बस अड्डे पर रोजाना 20 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है।
निरीक्षण दौरे में पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह ने डीसी निशांत कुमार यादव को बस अड्डे पर पुराने जर्जर भवन को तोडऩे के कार्य प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि गुरुग्राम बस अड्डे व वर्कशॉप की पुरानी बिल्डिंग को तोडऩे का कार्य मार्च माह में शुरू किया गया था, जोकि जून माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।