सोनीपत: जनता में परिवर्तन की लहर है: पंडित सतपाल ब्रह्मचारी
-सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी गन्नौर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर बोले
सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने मंगलवार को गन्नौर विधान सभा के अपने चुनावी कार्यालय उद्घाटन अवसर पर कहा कि जनता में परिवर्तन की लहर है, जनता के जोश और जज्बे के साथ यह विचार सार्थक होने जा रहा है।
सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी गन्नौर पहुंचे। उनके साथ में सुरेंद्र छिक्कारा थे। गन्नौर में उनके स्वागत के लिए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और युवा कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया, युवा नेता अनुप मलिक समेत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र मोहन शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतप्रकाश शर्मा को कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही अल्पसंख्यकों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सरकारी नौकरी, लोक निर्माण अनुबंध, कौशल विकास, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बिना किसी भेदभाव के बराबर अवसर मिलेंगे। प्रत्येक नागरिक की तरह, अल्पसंख्यकों को भी पोशाक, खान-पान, भाषा और व्यक्तिगत कानूनों की स्वतंत्रता मिले, यह कांग्रेस सुनिश्चित करेगी। लोकतंत्र जिंदा रखना, संविधान की रक्षा करना प्रथम दायित्व प्रत्येक भारतीय का है। सतपाल ब्रह्मचारी ने बहालगए अड्डा जीटी रोड हाइवे 334 बी क्रासिंग के पास में राई विधान सभा क्षेत्र में भी अपने कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मनोज रिढाऊ अपने साथियों के साथ भारी संख्या में पहुंचे उन्होंने कहा कि जो जोश जज्बा कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है यह बदलाव की बयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।