रोहतक: दो पक्षों के विवाद में एक के पुश्तैनी दुकान, मकान को असामाजिक तत्वों ने किया धवस्त

रोहतक: दो पक्षों के विवाद में एक के पुश्तैनी दुकान, मकान को असामाजिक तत्वों ने किया धवस्त
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: दो पक्षों के विवाद में एक के पुश्तैनी दुकान, मकान को असामाजिक तत्वों ने किया धवस्त


-पीडित दुकानदार बोले, कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी की गई तोडफ़ोड़ की कारवाई

-जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक जारी रहेगा धरना

रोहतक, 26 मार्च (हि.स.)। रेलवे रोड पर पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद में एक परिवार के पुश्तैनी दुकान व मकान को असामाजिक तत्वों ने अलसुबह ध्वस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक भारत भूषण बतरा व रोहतक टेड्रर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित परिजनों से बातचीत की।

इस दौरान पूर्व सीएम को मौके पर देखकर पुलिस अधिकारी चुपचाप वहां से निकल गए। हुड्डा ने मौके पर रेज के महानिरीक्षक से फोन पर बातचीत की और तुंरत असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हुड्डा ने पुलिस प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को पूर्व सीएम ने खरी-खौटी भी सुनाई। दुकान व मकान को तोडऩे के विरोध में पीडित दुकानदार व परिजन रेलवे रोड पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। पीडित दुकानदारों का अरोप है कि वह पिछले साठ-सत्तर साल से यहां पर रह रहे है और कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ की कारवाई की गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। दरअसल रेलवे रोड पर पुस्तैनी मकान को लेकर दो पक्षों में काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा प्रोपर्टी का कुछ हिस्सा बेच दिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष के पास कोई सबूत नहीं है और जो फर्जी कागजात के आधार पर जबरन प्रोपर्टी पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। पीडित पक्ष का यह भी कहना है कि करीब दो महीने पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और तोडफ़ोड़ की थी। असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की कारवाई से रेलवे रोड के व्यापारियों में जिला प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। पीडित दुकानदारों का कहना है कि जब तक असामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बाद में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से इस बारे में पता किया और उचित जांच का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story