हिसार: महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा गुजवि

हिसार: महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा गुजवि
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा गुजवि


राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की दिशा में अत्यंत उपयोगी साबित होगा कार्यक्रम : प्रो. नरसी राम

हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के लिए महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से 13 से 21 दिसम्बर तक एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की दिशा में अत्यंत उपयोगी साबित होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए देशभर के एमएमटीटी केन्द्रों पर 15 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना है। यह कार्यक्रम भी इसी योजना का हिस्सा है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आठ बिंदुओं पर आधारित होगा, जिसमें समग्र एवं बहुविषयक शिक्षा, भारतीय ज्ञान प्रणालियां, शैक्षणिक नेतृत्व, शासन एवं प्रबंधन तथा उच्च शिक्षा एवं समाज के अतिरिक्त शोध एवं विकास, कौशल विकास, छात्र विविधता एवं समावेशी शिक्षा तथा सूचना एवं संचार तकनीक शामिल हैं। यह प्रशिक्षण उच्चतर शिक्षा से संबंधित एसिसटेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर सभी शिक्षकों के लिए करना अनिवार्य है।

एमएमटीटी केन्द्र के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से 50 से अधिक शिक्षक भाग लेंगे। कार्यक्रम में उच्चत्तर शिक्षण संस्थानों के शिक्षक भाग ले सकेंगे। यह कार्यक्रम शिक्षकों की पदोन्नति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में जानकारी हासिल करने में अत्यंत उपयोगी होगा। शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो. वंदना पूनिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन दो लाइव सत्र होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक शिक्षक https://mmc.ugc.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story