यमुनानगर: चोरों ने दो नलकूपों से बिजली की पांच मोटरें चुराई
यमुनानगर, 26 मई (हि.स.)। जिला यमुनानगर में चोरों के हौसले बुलंद है और दिन प्रतिदिन चोरियां होने की वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में जठलाना थाने के अंतर्गत का मामला रविवार सुबह उस समय सामने आया जब एक किसान के खेतों में काम करने वाले मजदूर खेत में लगे नलकूप पर पहुंचे तो देखा कि बोरवेल के अंदर लगी तीन बिजली की मोटरें गायब थी।
जठलाना के किसान भूपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि शनिवार रात को चोरों ने उनके नलकूप से तीन बिजली की मोटर चोरी कर ली। वहीं पड़ोस के खेत से भी दो और मोटर चोरी हुई है। दोनों किसानों को लगभग डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो महीने पहले भी उनके माधव पैलेस में चोरी हुई थी,लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। वहीं आज फिर खेतों में चोरी की यह घटना हो गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से यमुनानागर से करनाल जाने वाली वाली इस सड़क पर एक-एक मीटर के खड्डे पड़े हुए है। लेकिन सड़क न बनने से यहां के निवासियों को कही भी आने जाने में भारी परेशानी होती है। अगर सड़क बनी हो तो किसान रात के किसी भी समय अपने खेतों में चक्कर लगा सकता है। जबकि सड़क न बनने से यहां के लोगों को कई दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने से पुलिस को कहने के बावजूद भी वें इस और पेट्रोलिंग नही करते है। उन्होंने जहां एक ओर प्रशासन से सड़क बनाए जाने की मांग की वहीं पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की भी मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।