पानीपत: बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी


पानीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में परिवार की गैर मौजूदगी में उनके मकान में चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के घर आने के बाद चोरी का पता चला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर पूरी जानकारी ली। पुलिस को दी जानकारी में बलजीत नगर, निवासी अरुण कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को वह अपनी भांजी के निधन पर परिवार सहित यूपी गए थे। जब अपने परिवार के साथ वापस पानीपत पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनके मकान का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारी के अंदर रखे कैश बॉक्स और गहनों के डिब्बे खाली पड़े थे। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों ने अलमारी से एक लाख 10 हजार रुपए की नकदी चोरी की है। नकदी के अलावा, चोरों ने करीब 4 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों पर भी हाथ साफ किया। घटना की सूचना तुरंत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी गई। थाना चांदनी बाग प्रभारी ने बताया कि अरुण की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story