फतेहाबाद: बढऩे लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन
संगठनों का आरोप : एक सप्ताह में अकेले लाजपत नगर में हुई चोरी व झपटमारी की चार वारदात
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। डीएसपी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर से हुई करीब 80 हजार की चोरी व लाजपत नगर में महिलाओं के साथ हुई झपटमारी वारदातों पर रोष प्रकट करते हुए काफी संख्या में लोग लघु सचिवालय स्थित एसपी दरबार पहुंचे। यहां एसपी की गैर मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि डीएसपी जगदीश काजला से मिले और पुलिस पर चोरों को पकडऩे में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
इस पर डीएसपी जगदीश काजला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिन में पुलिस वर्मा मेडिकल पर हुई चोरी वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लगा लेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज को फोन करके सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बता दें कि 1 अप्रैल की सुबह एक नकाबपोश युवक डीएसपी रोड स्थित वर्मा मेडिकल स्टोर के गेट का ताला तोडक़र 80 हजार रुपये की चोरी कर ले गया था। इस वारदात के दो दिन बाद लाजपत नगर की समाधा वाली गली में भी अज्ञात युवक ने दो महिलाओं के साथ झपटमारी वारदात को अंजाम दिया। विगत दिवस शाम के समय एक वृद्ध महिला पर हमला कर नकाबपोश युवक कान की बालियां छीन ले गया था। इस घटना में वृद्धा को गंभीर चोटें आई थी। एक सप्ताह में लगातार 4 वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के रोष स्वरूप विभिन्न संगठन एकजुट होकर एसपी से मिलने पहुंचे थे।
चोरी करने उपरांत रतिया चुंगी पर नशा लेने पहुंचा था नकाबपोश युवक
डीएसपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चोरी की घटना के बाद भी जब पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्होंने अपने स्तर पर अलग-अलग जगह के सीसी टीवी कैमरो में चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से पता लगा था कि चोर मेडिकल स्टोर से 80 हजार रुपये चुराने उपरांत जीटी रोड से होता हुआ रतिया चुंगी स्थित गुरू नानक पुरा मोहल्ला पहुंचा था। यहां उसने नशा तस्करों से नशा खरीद था। इसकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज तक जांच कर रही पुलिस को दी गई, मगर फिर भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिन में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे फतेहाबाद आगमन पर सीएम नायब सैनी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।