पलवल: अलग-अलग स्थानों पर 2 दुकानों में लाखों की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अलग-अलग स्थानों पर 2 दुकानों में लाखों की चोरी


पलवल, 6 सितंबर (हि.स.)। पलवल में चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान व नगदी को चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुकान मालिकों की शिकायतों पर चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हसनपुर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हसनपुर में सतुआगढ़ी रोड़ पर उसकी डीजे की दुकान है। वह शाम के करीब 9 बजे अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चला गया। अगले दिन सुबह जब करीब छह बजे जब वह रोजाना की तरह घूमने के लिए घर से निकला और दुकान के पास पहुंचा, तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ था। उसने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर फोटो खींचे और थाने आने के लिए कहकर चले गए। उसने देखा की चोर दुकान से ढ़ाई लाख से अधिक कीमत की दस डीजे मशीन, एक मिक्सर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वहीं नीमतला मोहल्ला पलवल निवासी अमित शर्मा ने कहा कि उसने मीनार गेट पर कपड़ों की दुकान खोली हुई है। रात्रि के समय दो लड़के ऊपर की तरफ से दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखे 95 हजार रुपए नगद, कपड़े व जूतों को चोरी करके ले गए।

शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story