पानीपत में ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से लाखों की चोरों

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से लाखों की चोरों


पानीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के गांव नौल्था में बीती रात चोरों ने एक ट्रेडिंग कंपनी की दुकान के लॉकर से चार लाख रुपए की नकदी चुरा लिए। यह घटना उस समय हुई जब दुकानदार महज कुछ मिनट के लिए अपनी दुकान के लॉकर खुला को छोड़कर शौच के लिए गया था। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गांव नौल्था के रहने वाले अनिल कुमार की की गांव में ही 'अनिल ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से दुकान है। रविवार शाम को वह अपनी दुकान पर आया था। दुकान खोलने के कुछ देर बाद वह पास ही बने शौचालय में चला गया। जब वह वापस लौटा तो देखा लॉकर का ताला टूटा हुआ था। लॉकर में रखी 4 लाख रुपए की नकदी गायब थी। पीड़ित ने तुरंत शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना इसराना थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना इसराना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस का मानना है कि चोर को दुकानदार की गतिविधियों की पहले से जानकारी थी और उसने रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story