हिसार : लाखों की नकदी, आभूषण, मोबाइल व अन्य सामान चोरी
चोरों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में की पांच वारदातें
चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में रोष
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच अलग अलग घटनाओं में चोर लाखों की नकदी, आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए। नागरिकों में बढ़ती चोरियों से रोष है। उनका कहना है कि पुलिस केवल केस दर्ज करने तक सीमित है और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर केस दर्ज कर लिए हैं।
एचटीएम क्षेत्र में बिजली निगम के रिटायर्ड जेई के घर से अज्ञात चोर 1 लाख 45 हजार नकद व चाचर तोले सोने के गहने चुरा ले गए। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब रिटायर्ड जेई और उसका परिवार बाहर गया हुआ था। महाबीर कॉलोनी में गली नंबर-21 पंचायती धर्मशाला के पीछे रहने वाले वाले मुकेश ने बताया कि उसके पिता रोहताश बिजली निगम से रिटायर्ड जेई है। रात को उनके पिता व पूरा परिवार बाहर गए हुए थे। बंद मकान देकर चोर घुस आए।
चोरों ने मकान का ताला तोड़ डाला। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी से 1 लाख 45 हजार और चार तोला सोने के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक पर सवार दो व्यक्ति नजर आए। उन्होंने पहले रैकी की, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यही नहीं, चोरों ने अन्य स्थानों पर भी एक बाद एक तीन मकानों के ताले चटकाए। चोर इन मकानों से हजारों रुपए कैश व सामान चोरी कर ले गए। इनके मालिक सुबह उठे तो सामान गायब मिला। बगला रोड क्षेत्र निवासी प्रवेश कुमार ने बताया कि देर रात एक बजे उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर घुस आए। चोर मकान से एक एलईडी टीवी व दो मोबाइल चुरा कर ले गए। सुबह उठा तो यह सब सामान गायब था। सुबह घर से उठ कर बाहर गया तो पता चला की उनके पड़ोसी हरमीत के मकान में घुसकर भी चोर एक बैटरी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने वहां पास में ही जंगीरा के मकान को भी निशाना बनाया। उनके घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखी 8 हजार रुपए की नकदी व एक मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की शिकायत लेकर तीनों सदर थाने पहुंचे। तीनों मकान मालिकों ने कहा कि एक साथ तीन मकानों में चोरी के बाद दहशत बन गई है। चोर रात को अब किसी भी मकान में वारदात को अंजाम दे सकते है।
आजाद नगर थाना क्षेत्र में कैमरी रोड स्थित श्रीराम नर्सरी में रहने वाली महिला सुमन ने बताया कि अज्ञात चोर घर में घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी उड़ा ले गए। महिला का पति टैक्सी ड्राइवर है और वारदात के समय वह घर पर नहीं था। महिला नींद से जागी तो घर में हुई चोरी का पता चला। महिला सुमन ने बताया कि उसका पति शिवकुमार टैक्सी ड्राइवर है। घर पर वह और बच्चे रहते हैं। रात को उसका पति टैक्सी लेकर बाहर गया हुआ था। उसकी बेटी और वह घर पर सोई थी। रात को चोरों ने उनके घर की कुंडी तोड़ी और कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया। उन्हें भनक तक नही लगने दी। सुमन ने बताया कि चोर अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। इसके साथ ही अलमारी में रखे सोने के टॉपस, सोने की अंगूठी, सोने के लॉकेट, चांदी की पाजेब व अन्य जेवरात चोरी कर ले गए। पूरे सामान को अभी संभाला जा रहा है। चोरों ने जेवरात व कैश के अलावा एक मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।