सोनीपत:गोहाना के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में लाखों की चोरी
सोनीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के माहरा गांव में स्थित राजकीय
प्राथमिक पाठशाला तथा उसके परिसर में संचालित तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार की
रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों से लाखों
रुपये मूल्य का शैक्षणिक, तकनीकी और खाद्य सामग्री चुरा ले गए। घटना के बाद गांव में
रोष है और ग्रामीणों ने सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
स्कूल के मुख्य शिक्षक यशविन्द्र के अनुसार 20 दिसंबर की रात
चोरों ने ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब चपरासी जयकरण स्कूल पहुंचा तो
ताले टूटे मिले। इसके बाद तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। चोरी हुए सामान
में दो बड़ी बैटरियां, एक लेजर प्रिंटर, कंप्यूटर का सीपीयू जिसमें आठ जीबी रैम लगी
थी, 15 लीटर रिफाइंड तेल, चना, मूंग, राजमा और मसूर दाल, हल्दी, जीरा तथा कुछ महत्वपूर्ण
दस्तावेज शामिल हैं।
चोरों ने स्कूल परिसर में चल रहे तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों
को भी निशाना बनाया। यहां से पांच गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, 50-50 किलो की पांच बोरी
गेहूं और भोजन बनाने का एक बड़ा पतीला चोरी कर लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने
बच्चों के पोषण से जुड़ी सामग्री चोरी होने पर नाराजगी जताई है। घटना की शिकायत भैंसवान
खुर्द चौकी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई
शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

