हिसार: कन्या विद्यालय में चोरी, चोर ने चटकाए करीब आधा दर्जन ताले
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हांसी के लाल सड़क स्थित शिवलाल सिंगला सीनियर गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में मेन गेट को फांद कर स्कूल में प्रवेश करके चोर ने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। चोर ने स्कूल के अंदर कमरे में रखी अलमारी, लाइब्रेरी व अन्य कमरों के करीब आधा दर्जन से अधिक ताले चटका डालें।
चोरी की वारदात का पता मंगलवार सुबह उस वक्त चला जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्कूल में सफाई करने के लिए पहुंचा। उसने देखा कि कई कमरों व उनमें रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं और कमरों में सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने मामले की सूचना स्कूल प्राचार्या पूर्णिमा गुप्ता को दी। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर स्कूल में चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और किला बाजार चौकी पुलिस ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया।
स्कूल प्राचार्या पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि चोरी की सारी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि चोर ने स्कूल में घुसने के बाद गैलरी के गेट पर लगे ताले तोड़ कर स्कूल की बिल्डिंग में प्रवेश किया। उसके बाद सबसे पहले कम्प्यूटर लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब और गैलरी के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। कमरों में रखी अलमारी दराज खंगाली और उनमें रखे सामान को कमरे में बिखेर दिया।
पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि स्कूल में रखा एक छात्र का टैबलेट व एक एग्जास्ट फैन गायब मिला है तथा कम्प्यूटर लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोर ने डैमेज कर दिया। इसके अलावा संबंधित अध्यापकों द्वारा अपने सामान का निरीक्षण किया जा रहा है। उधर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।