रेवाड़ी में भाजपा नेता के घर से चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

रेवाड़ी में भाजपा नेता के घर से चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में भाजपा नेता के घर से चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर


रेवाड़ी, 16 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में भाजपा नेता कमल निंबल के घर से चोरों ने लाखों रुपए नकदी और जेवराज चोरी कर ली है। चोर उनके घर से 1.20लाख रूपए नकद और लाखों रुपए के गहने के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गए। यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला प्रभारी एडवोकेट कमल निंबल ने बताया कि उनका घर सर्कुलर रोड पर लियो चौक के पास है। बीती रात वह अपने ताऊ के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। घर पर लॉक लगाया हुआ था। गुरूवार को सुबह वापस घर आए तो अंदर कमरे में रखी अलमारी सहित अन्य कमरों के लोक टूटे मिले और सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस के अलावा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। कमल निंबल ने बताया कि चोर ने पूरे घर को तलाशा। प्रथम मंजिल पर बने कमरों के भी ताले टूटे मिले हैं। उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, एक चोर घर के ठीक बिल्कुल सामने रात 11.30 बजे बैठा हुआ नजर आया। उसके पास एक थैला भी था। रात करीब 1.00 बजे उसने पहले अपने मुंह पर कपड़ा बांधा और फिर दरवाजा बंद कर अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।

मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित भाजपा नेता कमल निंबल के घर से चोरों ने लाखों रुपए नकदी और जेवराज चोरी कर ली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिंगर एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया। घर में विभिन्न जगहों से फिंगरप्रिंट ले लिए गए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story