सोनीपत: घर का ताला तोड़कर नगदी व गहने चोरी

सोनीपत: घर का ताला तोड़कर नगदी व गहने चोरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: घर का ताला तोड़कर नगदी व गहने चोरी


सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। सोनीपत शहर के ककरोई रोड स्थित श्याम नगर में चोर घर के ताले तोडक़र लाखों रुपये के गहने और 75 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार जब वापस लौटा तो चोरी का पता लगा। सिटी थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

श्याम नगर निवासी दिलबाग सिंह ने बुधवार को बताया कि उनके भाई सुरेंद्र सिंह सेक्टर-23 में रहते हैं। अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार साथ अपने भाई के घर पर गए थे। जब वह मंगलवार को वापस आए तो देखा कि बाहर व अंदर दोनों स्थानों पर गेट के ताले टूटे थे। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अलमारी की जांच की तो उसमें से 75 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, हार, तीन अंगूठी, कानों की बालियां, मंगलसूत्र, चांदी का हथफूल, दो जोड़ी पाजेब व दो जोड़ी चुटकी चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story