पानीपत: दुकान से नकदी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: दुकान से नकदी चोरी का आरोपी गिरफ्तार


पानीपत, 20 जनवरी (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने पुराना दलबीर नगर में अटल सेवा केंद्र की दुकान से नकदी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुटानी गांव निवासी अभय के रूप में हुई है। थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अभय ने दुकान से नगदी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है।

नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 17 जनवरी को गगन के अटल सेवा केंद्र पर पैसे निकलवाने गया था गगन ने आधार कार्ड मांगा तो उसने मना कर दिया और स्कैनर के बहाने पैसे निकलवाने को कहा इसी बीच दूसरा ग्राहक गा गया जिसने गगन से पानी मांगा जैसे ही गगन पानी लेने अंदर गया तो उसने गल्ले ने नगदी निकाली और से फरार हो गया । आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दुकान में गल्ले से चोरी की 10 हजार की नकदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी अभय के कब्जे से बचे चार हजार पांच सौ रूपए व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story