झज्जर: बाइक-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

झज्जर: बाइक-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बाइक-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत


-फरुखनगर से एमपी माजरा जा रहे थे युवक

झज्जर, 9 मार्च (हि.स.)। खातीवास गांव के पास शनिवार सुबह बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।

गांव एमपी माजरा निवासी 30 वर्षीय मोहित और 24 वर्षीय पवन गुरुग्राम के फरुखनगर स्थित एक वेयरहाउस में काम करते थे। शनिवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर फरुखनगर से अपने गांव जा रहे थे। सुबह करीब 7 बजे खातीवास गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। बाद में पोस्टमर्तम् करवाकर पुलिस।ने शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

परिजनों ने बताया कि मोहित शादीशुदा था। दोनों ही दोस्त फरुखनगर में काम करते थे। दो जवान मौत होने से गांव में मातम का माहोल बन गया। जिसे भी हादसे की सूचना लगी, वह झज्जर के सरकारी अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story