जींद : शहीदों के सम्मान में शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा निकाली

जींद : शहीदों के सम्मान में शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा निकाली
WhatsApp Channel Join Now
जींद : शहीदों के सम्मान में शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा निकाली


जींद, 23 मार्च (हि.स.)। शहीदी दिवस पर जयति-जयति हिंदू महान संगठन के आह्वान पर शनिवार को शहर में श्रद्धांजलि बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था। हर युवा के हाथ में तिरंगा था और भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे थे।

रेलवे जंक्शन पर शहीदी यात्रा को संबोधित करते हुए संगठन संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगरु व सुखदेव जैसे शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर ही देश को अंग्रेजों से आजाद कराया था। सभी विद्यार्थियों को भारत माता को आजाद कराने के लिए शहीद हुए शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु ने एक अच्छे समाज के निमार्ण हेतु बलिदान दिया। शहीद चाहते थे कि एक ऐसा समाज बने जिसमें आदमी के द्वारा आदमी का शोषण न हो। जहां जात-पात का बोलबाला न हो, धर्म के नाम पर दंगे फसाद न हां, गरीब से गरीब आदमी भी इज्जत की जिंदगी जीएं। शहीदों ने अन्याय का विरोध करने के लिए अंग्रेजी सरकार से सीधी टक्कर ली। उन्होंने शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से ही हमारे अंदर भारत माता व मातृशक्ति की सेवा का जज्बा पैदा होता है। युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसी देश भक्त विभुतियों के जीवन दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

बाद में बाइक रैली रेलवे जंक्शन से शुरू होकर पटियाला चौक, रानी तालाब, गोहाना रोड से होती हुई शहीद स्मारक पंहुची। रैली के दौरान इंकलाब जिंदाबाद, जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाए गए और देशभक्ति के गीत सुनाए गए। शहीद स्मारक पर युवाओं ने शहीदों को नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि इस श्रद्धांजलि यात्रा में हजारों युवाओं ने भाग लेकर शहीदों को नमन किया है। संगठन द्वारा पिछले दस सालों से श्रद्धांजलि बाईक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हर बार हजारों की संख्या में देशभक्त पहुंचते हैं। सरकार को चाहिए की देशभक्तों की जीवनी को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चें इन महान लोगों के बारे में जान सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story