जींद: विदेशी नंबर से आई वीडियो कॉल, असलहा के साथ दी धमकी

जींद: विदेशी नंबर से आई वीडियो कॉल, असलहा के साथ दी धमकी
WhatsApp Channel Join Now
जींद: विदेशी नंबर से आई वीडियो कॉल, असलहा के साथ दी धमकी


जींद, 13 अप्रैल (हि.स.)। गांव धमतान साहिब में एक व्यक्ति को विदेशी नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने वीडियो कॉल कर असलहा दिखाते हुए धमकी दी। शनिवार को गढ़ी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव धमतान साहिब निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत सात अप्रैल को रास्ते में रैंप उतारने के विवाद के चलते कुछ लोगों ने उन हमला किया था। जिसमें उसे तथा उसके चाचा को गंभीर चोटें आई थी। आरोपितों ने हवाई फायरिंग भी की थी। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। कुछ अभी भी पुलिस की पकड से बाहर हैं।

शुक्रवार की देर रात उसके फोन पर विदेशी नंबर से व्हाट्सअप पर वॉयस तथा वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने दर्ज करवाए गए मुकद्मे में समझौता करने के लिए कहता है। समझौता न करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। वीडियो कॉल करने वाला असलहा भी दिखा रहा है। जिन लोगों ने उन पर हमला किया था, वे पेशेवर अपराधी है। धमकी दिए जाने के बाद से पूरा परिवार भय के साये में जी रहा है। गढ़ी थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story