हिसार : नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने जहर निगलकर जान दी

हिसार : नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने जहर निगलकर जान दी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने जहर निगलकर जान दी


घर से भिवानी जाने की बात कहकर निकला था मोनू, पुलिस ने दी सूचना

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव जीतपुरा निवासी युवक ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी न मिलने से वह परेशान रहता था। हाल ही में आए ग्रुप डी के रिजल्ट में उसे नौकरी की पूरी उम्मीद थी, लेकिन जब उसमें भी नाम नहीं आया तो उसकी उम्मीद टूट गई। इससे दुखी होकर उसने यह कदम उठा लिया।

पुलिस के अनुसार जीतपुरा गांव निवासी लगभग 26 वर्षीय मोनू ने गांव देपल के पास कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हांसी के अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता धर्मवीर काे घटना की जानकारी दी। इस बीच इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। मोनू के पिता ने बुुधवार को पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका बेटा मंगलवार को भिवानी जाने की कहकर घर से निकला था। उन्होंने दोपहर को बेटे को फोन किया तो उसने एक घंटे बाद घर पहुंचने की बात कही लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा। इसके कुछ समय बाद पुलिस का फोन आया कि बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।

धर्मवीर ने बताया कि मोनू ने एमएससी किया हुआ था। वह बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग भी देता था। उन्होंने बताया कि मोनू के पढ़ाए कई बच्चों को सरकारी नौकरी मिल गई लेकिन मोनू को नौकरी नहीं मिली। तीन दिन पहले ग्रुप-डी की लिस्ट जारी हुई थी। उसमें भी मोनू का नाम नहीं आया। मोनू के 72 नंबर आए थे। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। धर्मवीर ने बताया कि उसकी दो बेटी और दो बेटे थे। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story