जींद : मित्र बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाल एक लाख रुपए छीने
जींद, 25 नवंबर (हि.स.)। उचाना शहर के महाराजा अग्रसेन चौक पर शनिवार को पीएनबी बैंक के मित्र बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाल युवक एक लाख रुपये की नगदी छीन ले गया। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना प्रभारी बलवान बूरा, चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।
मित्र बैंक चलाने वाले बलकार ने बताया कि मित्र बैंक में वह पैसे जमा करवाने, निकलवाने समेत केवाईसी आदि के काम करता है। सुबह नौ बजे वह अपने मित्र बैंक ऑफिस पर आने के बाद सफाई कर रहा था। तभी एक युवक आया और उसके हाथ में बैंक कॉपी थी और उसने पैसे जमा करवाने की बात कही। उसने कहा कि सफाई कर रहा है, पांच मिनट इंतजार करो, उसके बाद जमा कर देगा। ऑफिस के अंदर आने के बाद युवक ने उसकी आंखों में मिर्ची फेंक दी। जिस से उसकी आंखें बंद हो गई।
तभी वह उसका थैला उठाकर भाग गया। थैले में एक लाख रुपए के करीब नकदी थी। जब तक वह चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाता, आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि बलकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।