हिसार: वर्तमान हालात में मजदूर वर्ग को बड़े संघर्ष की आवश्यकता: एमएल सहगल
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के 104 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बस स्टैंड परिसर स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में मंगलवार को मजदूर वर्ग सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नरेश गोयल ने की तथा संचालन रूप सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एमएल सहगल ने कहा कि एटक संगठन की स्थापना के 103 वर्ष सफल आंदोलनकारी संघर्षों के रहे हैं। उन्होंने कहा कि एटक के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में अहम भूमिका निभाई। एटक की स्थापना 1920 को मुम्बई में हुई। उस समय हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए लाला लाजपत राय द्वारा रखे गए तीन प्रमुख मुद्दों का विवरण देते हुए सहगल ने बताया कि एटक संगठन का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने वर्ग चेतना आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर वर्ग को संगठित करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्ता पर काबिज सरकार चला रही भाजपा-आरएसएस ने देश की आजादी के संघर्ष के दौरान अंग्रेजों की चापलूसी की थी और आज भी पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बनी हुई है।
सहगल ने बताया कि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाला लाजपत राय का कार्य स्थल हिसार रहा, जबकि उनका जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था। उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय के बाद एटक की अध्यक्षता पंडित जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वीवी गिरी व एसए डांगे आदि नेताओं ने की। उन्होंने कहा कि आज मजदूर वर्ग की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। हालात को देखते हुए विशाल संघर्ष की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।