जींद : बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने महिला से 52 हजार रुपये की नगदी छीनी
जींद, 8 मई (हि.स.)। नरवाना बैंक में बेटी के साथ किश्त जमा करने जा रही महिला से बुधवार को बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने 52 हजार की नगदी वाला थैला छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दबलैन निवासी रामरति ने सात मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ नरवाना बैंक में किश्त जमा करने जा रही थी। बेची गई भैंस की राशि 52 हजार रुपये उसने थैले में डाली हुई थी। जब वह बालाजी अस्पताल के पास पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने झपट्टा मार कर उसका थैला छीन लिया और एसडी स्कूल की तरफ फरार हो गए। रामरति तथा उसकी बेटी ने शोर भी मचाया। लोगों ने बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रामरति की शिकायत पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।