झज्जर: बुल्लड़ अखाड़े की कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर अपने देश के नाम की ट्राफी
- खेल संस्था संचालक बुल्लड़ पहलवान बोले, अखाड़े में किया जाएगा विजेता टीम का सम्मान समारोह
झज्जर, 1 जनवरी (हि.स.)। छोटूराम खेल संस्था बुल्लड़ अखाड़े की टीम ने नेपाल की राजधानी काठमांडू की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में हुई अंतर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करके सर्वश्रेष्ठ कबड्डी टीम की ट्राफी जीत ली।
हर वर्ष के आख़िरी समय में अंतरराष्ट्रीय बेस्ट कबड्डी टीम को छाटने के लिए के लिये यह प्रतियोगिता करवाई जाती है। अबक़ी बार 2023 की अंतर्राष्ट्रीय बैस्ट कबड्डी टीम की ट्राफ़ी बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम खेल संस्था बुल्लड़ अखाड़े की टीम ने अपने नाम कर अपने शहर सहित अपने राज्य और देश का नाम बेस्ट टिम 2023 कबड्डी के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया।
अखाड़ा संचालक बुल्लड़ पहलवान ने बताया की उनकी टीम ने भारत का प्रतिधित्व करते हुए सेमीफाइनल में भूटान की टीम को 9 अंकों की बढ़त से आसानी से हराया। जिसमें 13 भूटान और 22 अंक भारत के रहे। इस मैच से अखाड़े की टीम फाइनल में पहुँची। बुल्लड पहलवान ने बताया कि इरान की टीम कुश्ती और कबड्डी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आमतौर पर ट्राफी जीतती रही है। लेकिन इस बार बुलल्ड़ अखाड़े के खिलाड़ियों ने कांटे से टक्कर लेते हुए तीन अंकों से इरान की विश्व विजेता टीम को हराया, जो सभी देशवाशियों के लिए गर्व की बात है है।
बुल्लड़ पहलवान ने बताया की सोशल मीडिया से यह खबर किसान नेता राकेश टिकैत तक पहुंची तो उन्होंने आते समय ट्रेन से खिलाड़ियों को उतार सहारनपुर में एक जनवरी को पूरी टीम का स्वागत समारोह किया। बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि उनके अखाड़े में भी खिलाड़ियों का स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। टीम में कबड्डी कोच निरंजन व बाबल और खिलाड़ी अंकित, संजय, कुलदीप सिंह, अजय राजपूत, अर्पित, अंशुल, प्रियांशु व लविश शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।