झज्जर में मृतक की पत्नी ही निकली हत्या की साजिशकर्ता

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में मृतक की पत्नी ही निकली हत्या की साजिशकर्ता


झज्जर, 29 अप्रैल (हि.स.)। थाना शहर पुलिस ने बल्लू वाली कुई के पार्क में एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। अपने परिवार के साथ झज्जर में रहने वाले अलीगढ़ के जसवीर की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। जसवीर का शव 26 अप्रैल को झज्जर के पार्क में मिला था।

शहर थाना पुलिस ने जसवीर की हत्या का मामला उसके भाई चुन्नी लाल की शिकायत पर दर्ज किया था।

जसवीर व चुन्नीलाल के परिवार उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ नगरिया सिहानी से हैं और फिलहाल यादव कालोनी झज्जर में रहते हैं। पुलिस को भी शिकायत के अनुसार, चुन्नीलाल को उनकी भाभी ने फोन पर बताया था कि उनका भाई जसवीर 26 अप्रैल 2025 की रात शराब पीकर घर से गया और अभी तक वापस घर नहीं आया है। जसवीर अपने भाई की तलाश करता रहा और कुझ देर बाद भाभी ने फोन पर बतलाया की बल्लू वाली कुई के पार्क में जसवीर मिल गया है। जसबीर ने भाभी के साथ पार्क के अंदर जाकर देखा तो भाई जसवीर अचेत अवस्था मेें पड़ा मिला।

उसके सिर में चोट लगी हुई थी और उसके गले मे भी घाव के निशान थे। जसवीर के सिर मे चोट मारकर व गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। थाना शहर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक कप्तान सिंह की पुलिस टीम ने तहकीकात की तो मामला खुलता चला गया। मृतक जसवीर की पत्नी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरि ओम निवासी धूम दादरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी हरिओम ने मृतक जसवीर को पार्क में ले जाकर शराब पिलाई। शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक को चोट मार कर और गले में परना डालकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया जा चुका है। जिन्हें मंगलवार को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार मृतक की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी हरिओम को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story