यमुनानगर: आज पूरा देश राम मय हो गया है- कंवर पाल
--500 वर्षों के बाद हर देशवासी का सपना हो रहा है पूरा- कंवर पाल
यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ तीर्थ की पहल को हरियाणा सरकार ने काफी तेजी से बढ़ाया है। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने रविवार सुबह अपने जगाधरी आवास के नजदीक शिवपुरी सोसाइटी में स्तिथ शिव मंदिर के पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर मंदिर में साफ-सफाई की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों और सोसाइटी के वासियों ने भी कड़ाके की ठंड में भगवान श्रीराम और भगवान शिव के जय घोष लगाते हुए उत्साह और जोश के साथ पूरे परिसर में साफ सफाई की। मंदिर कमेटी द्वारा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल और सभी स्वयं सेवकों को पटका पहना सम्मानित किया गया।
भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री कंवर पाल ने इस मौके पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया और जो संदेश दिया था। आज हर कोई उस विचार के साथ जुड़कर स्वच्छता अभियान में भाग ले रहा है। श्री राम मंदिर को लेकर मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश राम मय हो गया है। 500 वर्षों के बाद आज हर देशवासी का सपना पूरा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही एक नए युग का परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन पर दीपावली से भी बड़ा उत्सव मनाया जायेगा।
सफाई अभियान में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से अनिल परुथी, मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।