जींद : सरपंच ने नौकरी लगने वालों को घर-घर जाकर किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
जींद : सरपंच ने नौकरी लगने वालों को घर-घर जाकर किया सम्मानित


जींद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रुप सी व ग्रुप डी में नौकरी लगने वाले युवाओं को घर-घर जाकर डूमरखा कलां के सरपंच गोल्डी द्वारा रविवार को सम्मानित किया गया।

सरपंच द्वारा कलम, पैन देकर सम्मानित करते हुए युवाओं से आह्वान भी किया कि जिस तरह से बिना पर्ची-बिना खर्ची वो नौकरी लगे है ऐसे ही ईमानदारी से कार्य वो करें ताकि आमजन को फायदा हो।

गरीब परिवार का युवा भी पढ़ाई करके नौकरी लग रहा है। अब नौकरी लगने वाले युवाओं का भी फर्ज बनता है कि जिस तरह से उन्हें मेरिट पर नौकरी मिली है ऐसे ही वो ईमानदारी से काम करें। जो कलम उन्हें दी है वो कलम ईमानदारी के लिए चले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story