हिसार : करवा चौथ के दिन ‘हमारा प्यार हिसार’ ने पीएलए पुलिस चौकी की दीवार को चमकाया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : करवा चौथ के दिन ‘हमारा प्यार हिसार’ ने पीएलए पुलिस चौकी की दीवार को चमकाया


हिसार : करवा चौथ के दिन ‘हमारा प्यार हिसार’ ने पीएलए पुलिस चौकी की दीवार को चमकाया


हिसार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। करवा चौथ पर्व के शुभ दिन पर ‘हमारा प्यार-हिसार’ के सदस्यों ने पीएलए पुलिस चौकी की दीवार पर टेराकोटा पेंट करके उसे सुंदर रूप दिया। यह दीवार लंबे समय से उपेक्षित हालत में पड़ी थी।

संस्था के अनुरोध पर नगर निगम ने कल यहां पेड़ों की छंगाई करवा दी थी। अब इस दीवार पर सुंदर कलाकृतिया बनाई जाएगी। कैमरी रोड पुलिया की दीवार पर भी पेंटिंग अभियान जारी रहा।

अभियान में सुशील खरींटा, प्रो. हरीश भाटिया, राजेंद्र गहलोत, कमल भाटिया, डॉ. राज वर्मा, ममता छाबड़ा, दिनेश बंसल, मंजू पूनिया, जितेंद्र बंसल, विजय कादियान, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र सैनी, रमेश वर्मा, विक्रम मित्तल, गगन मेहता, संजय मारवाड़ी, दीपक परवाल, प्रवीण अग्रवाल, अनुराग महेश्वरी, रश्मि मेहता, अशोक गहलोत, साहिल गिरधर, शशि कुमार, पूर्वी बंसल, रोहित, मन्नत, पारस, दिशा, राघव, रिमछा, इप्शित, अभिमन्यु पूनिया, यजत, हितिषा, कैफी, मेघा, रिया व सैफी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story