फतेहाबाद में आवारा पशुओं का आतंक, हिंसक हुए सांड ने जमकर मचाया उत्पात
फतेहाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। शहर में आवारा पशुओं का आतंक जारी है। कभी सडक़ पर लड़ते तो कभी तेज दौड़ते सांड दुर्घटनाओं का कारण बन गए है। बाजार से लेकर कॉलोनी की गलियों तक घूम रहे बेसहारा पशु हिंसक हो गए हैं और कई लोगों को आवारा पशुओं के कारण चोटें भी आई है।
ऐसा ही एक ओर मामला शहर में सामने आया है। सोमवार सुबह शहर में एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। गुरू रविदास चौक पर सांड ने आने-जाने वाले कई लोगों पर हमला किया। हालांकि सभी हमलों में लोग बाल-बाल बच गए। चौक पर सांड चारों तरफ से आने-जाने वाले लोगों की ताक में खड़ा रहा। इसी दौरान किसी ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
हिंसक हुए इस सांड ने सबसे पहले चौक से पैदल गुजर रहे राहगीर को टक्कर मारी। गनीमत रही कि राहगीर को चोट नहीं लगी और वह वहां से पीछे हट गया। इसके बाद सांड काफी देर तक यहां खड़ा रहा। इसके बाद यहां से साइकिल पर गुजर रहे शख्स को पटक दिया। साइकिल सवार ने साइकिल छोड़ अपनी जान बचाई। लोगों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद राहगीर इधर-उधर से बचकर निकलने लगे, तभी अशोक नगर की तरफ से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को सांड ने पीछे से टक्कर मारी। बाद में करीब पौने घंटे तक सांड यहीं चौक पर खड़ा रहा। सांड ने एक दुकान के बाहर पड़े तख्त को भी सडक़ पर पलट दिया। इसके बाद लोगों ने नगर परिषद की टीम को सूचना दी और आवारा पशु पकडऩे वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी देर की मशक्कत के बाद सांड को काबू किया।
कुछ दिन पहले 6 साल के बच्चे पर किया था हमला
बता दें कि कुछ दिन पहले भी शहर के जगजीवनपुरा में 6 साल के बच्चे को आवारा पशुओं ने घेर लिया और पटक दिया था। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पशुओं की चंगुल से छुड़वाया था। आज हुई घटना के बाद शहर के लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि शहर में हर गली मोहल्ले और सडक़ों पर आवारा पशुओं के आतंक से भारी परेशानी हो रही है। रोजाना इस तरह की घटनाएं घट रही है लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। शहर के वार्ड 12 पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि हर महीने लाखों रुपये नंदी शालाओं पर खर्च होने के बावजूद आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया कि आवारा पशुओं से निजात दिलाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।