जींद : खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग
जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। चुहड़पुर लिंक मार्ग पर अलेवा के खेतों में खड़ी गेहूं में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। साथ के खेतों में कार्य कर रहे किसानोंं ने गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी देख मामले की सूचना पुलिस व खेत के मालिक किसानों को दी। सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ व गांव से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण टै्रक्टरों व पानी की टंकी लेकर मौके पर पहुंच गए।
तेज हवाओं के चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग कुछ ही देर में काफी दूर तक फैल गई। किसानों ने आग लगी गेहूं की फसल के चारों और टै्रक्टर चला कर व पानी की सहायता से लगभग आधे घंटे में बिना फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों के साथ अलेवा थाना पुलिस की टीम ने भी सहयोग किया। ग्रामीणों व किसानों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया, उस समय तक अलेवा की साधन पट्टी निवासी सुरेश की तीन एकड़ में खड़ी गेहूं व बाधू पट्टी निवासी संदीप की अढ़ाई एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। किसानों ने बताया कि गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। किसानों ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेकर गेहूं में आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन कर मुवाअजे की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।