पशु को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराने पर चालक की मौत
-एमपी माजरा से अपने गांव जा रहा था ग्रामीण
झज्जर, 20 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को जहाजगढ़ नहर के पास सामने पशु आने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराया। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
आदूकारी निवासी बाबूलाल ने अपना ट्रैक्टर ठीक कराने के लिए दिया हुआ था। वह मंगलवार सुबह एमपी माजरा गांव से अपना ठीक हुआ ट्रैक्टर लेने के लिए आया था। जब वह ट्रैक्टर लेकर वापस जा रहा था तो जहाजगढ़ नहर के पास अचानक ट्रैक्टर के आगे पशु आ गया। बाबूलाल ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराया। वह खुद भी जा गिरा और घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।