जींद परिवहन समिति बस ने मारी ऑटो को टक्कर, डीजीपी के आदेश पर कार्रवाई
जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। पटियाला चौक के पास शुक्रवार को परिवहन समिति की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर का यह वीडियो वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस महानिदेशक तक पहुंचा। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। आदेशों पर जिला यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समिति की बस को काबू कर इम्पाउंड कर दिया और उस पर 33 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर चालान कर दिया।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए यातायात पुलिस थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शुक्रवार को पटियाला चौक के पास एक परिवहन समिति की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी है। बस चालक ने लापरवाही से बस चलाई और ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों ने भी इसमें बस चालक की लापरवाही बताई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को पकड़ लिया।
जींद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत बस चालक का 33 हजार रुपये का नियमानुसार चालान करके बस को इम्पाउंड कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन चालक द्वारा लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी या किसी की जान को खतरे में डालने वाली हरकत पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें चाहे कोई भी वाहन हो। यातायात नियमों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सड़क पर सावधानी संयम और नियमों का पालन करना चाहिए। कोई भी दुर्घटना हो तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

