जींद : कांग्रेस नेता सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जींद, 9 फ़रवरी (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने सिक्योरिटी चेकों का दुरूपयोग कर ब्लैकमेल करने पर एक कांग्रेस नेता सहित चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव पेगां निवासी समरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिढान रिसर्च एड ब्रीडिंग फार्म पेगां का डायरेक्टर है। वह आरोपितों को माल सप्लाई करता है। उसने कोरोना काल के दौरान सेक्टर आठ निवासी दिलबाग से दोस्ती होने के नाते 40 लाख रुपये बिना ब्याज के उधार लिए थे। उसने दिलबाग को सिक्योरिटी के तौर पर चार खाली चेक दिए थे। कोरोना काल के चलते वह समय पर दिलबाग को रुपये नही दे पाया। जिस पर उसने ब्याज मांगना शुरू कर दिया। हालांकि वह दिलबाग को मूल राशि से ज्यादा रकम बैंक तथा माल के रूप में दे चुका है। बावजूद इसके उसने चैकों को वापस नहीं किया।
उन्ही चेकों का दुरूपयोग करते हुए दिलबाग ने पुंडरी निवासी विक्रम, खेड़ी शेरू निवासी संजीव तथा सोनी के मार्फत उसे लीगल नोटिस थमवा दिया। जबकि लीगल नोटिस भेजने वाले तीनों आरोपितों से लगभग दो करोड़ रुपये माल के लेने हैं। जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई। समरजीत द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने समरजीत की शिकायत पर सैक्टर आठ निवासी दिलबाग, विक्रम, संजीव, सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।